✍️ स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 29 अक्टूबर 2025:
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की तैयारी के लिए आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलों के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) की विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम, कार्यान्वयन क्रम और निगरानी तंत्र से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य जानकारी:
- प्रशिक्षण, तैयारी एवं प्रिंटिंग: 28 अक्टूबर 2025 से 3 नवम्बर 2025 तक।
- बीएलओ द्वारा घर-घर एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण: 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक।
- मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं पुनर्व्यवस्थापन: 4 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है।
- नियंत्रण तालिका अद्यतन एवं प्रारूप मतदाता सूची तैयारी: 5 दिसंबर 2025 से 8 दिसंबर 2025 तक।
- प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025।
- दावों व आपत्तियों की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक।
- दावों-आपत्तियों के निस्तारण व नोटिस चरण: 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक।
- मतदाता सूचियों के मानकों की जांच व आयोग से अनुमोदन: 3 फरवरी 2026 तक।
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026।
जिलाधिकारी ने सभी ERO/AERO को निर्देश दिये कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन्स (Annexure B) के अनुरूप Step by Step कार्यपद्धति अपनायी जाए तथा प्रत्येक बूथ के बीएलओ एवं सुपरवाइजर के कार्यों की दैनिक मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को बैठकों के माध्यम से प्रगति की समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाये।
बैठक में आशय यह स्पष्ट किया गया कि पारदर्शिता एवं समयबद्धता बनाए रखने के लिए ERO/AERO द्वारा क्षेत्रीय सुपरवाइजरी व निगरानी तंत्र को सक्रिय रखा जाए ताकि पुनरीक्षण की हर गतिविधि आयोग के मानकों के अनुरूप सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार तथा सम्बन्धित निर्वाचन और जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments