स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के गांव पींग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दबंग व्यक्ति ने रोजगार सेवक पर लाठी लेकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रोजगार सेवक संजय वर्मा, जो कि रामापुर गांव के निवासी हैं, मनरेगा योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य हेतु पींग गांव पहुंचे थे।
इसी दौरान गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति ठाकुर दिनेश सिंह ने संजय वर्मा को घेर लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन पर लाठी लेकर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए संजय वर्मा पास के रमेश सिंह के घर में छिप गए और तत्परता से पुलिस को सूचना दी।
घटना के बाद पीड़ित रोजगार सेवक ने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी, भांवलखेड़ा ने संबंधित प्रार्थना पत्र पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी को रोजगार सेवक को गालियां देते और धमकाते हुए सुना जा सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस अब तक एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में शाहजहांपुर जनपद में सरकारी कर्मचारियों पर हमले और गाली-गलौज के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दो दिन पूर्व एक कानूनगो से अभद्रता और फिर पुवायां तहसील के राजस्व निरीक्षक को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
अब रोजगार सेवक पर खुलेआम लाठी लेकर हमला किए जाने की घटना ने जनपद की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
उधर, इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रोजा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका।
0 Comments