स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आगामी त्योहारों को देखते हुए जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना जलालाबाद क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बाजार क्षेत्र, प्रमुख मार्गों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने उपस्थित पुलिस कर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही, स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उन्होंने आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थाना क्षेत्रों में गश्त, चेकिंग एवं निगरानी लगातार जारी रहेगी।
0 Comments