स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। आगामी दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाईदूज पर्वों के अवसर पर नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम शाहजहाँपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी ने की।
बैठक में महापौर जी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
- नगर क्षेत्र में संपूर्ण सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
- नालों की सफाई और सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
- शहर की सभी सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा—
“स्वच्छ और प्रकाशमान शाहजहाँपुर हमारी प्राथमिकता है। दीपोत्सव के इन पावन पर्वों पर नगर का प्रत्येक कोना स्वच्छ, सुंदर और रोशन दिखे — यही हमारा संकल्प है।”
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र, वरिष्ठ अभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी, प्रकाश निरीक्षक सहित नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments