स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के बी.ए. शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने “गांधीजी के शैक्षिक दर्शन” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और गांधीजी के सत्य, अहिंसा, स्वदेशी, ग्राम स्वराज तथा सरल जीवनशैली को आज की परिस्थितियों से जोड़ते हुए प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे –
🥇 प्रथम स्थान – अदिशी राठौर
🥈 द्वितीय स्थान – इशिता अवस्थी
🥉 तृतीय स्थान – सिमरन
विजेताओं को प्रमाण पत्र महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.) डॉ. राकेश कुमार आजाद ने प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा – “गांधीजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। शिक्षा केवल रोजगार तक सीमित न होकर नैतिकता से जुड़ी होनी चाहिए। गांधीजी का संदेश है कि सादगी में महानता छिपी है और विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए।”
शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा – “गांधीजी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक रहे हैं। उनके सिद्धांत सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता की नींव हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और लेखन कौशल दोनों को बढ़ावा देती हैं।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव शर्मा ने किया तथा शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक अभिषेक दीक्षित सहित अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
0 Comments