Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सदर तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम सिकन्दपुर कला के निवासियों श्रीपाल सिंह उर्फ भीम सिंह, श्याम सिंह एवं हरनाम सिंह द्वारा अपनी कृषि भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए तथा कब्जा करने वालों के विरुद्ध एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण करना है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी विभाग में यदि शिकायत बार-बार प्रस्तुत की जा रही है, तो यह संबंधित अधिकारी की लापरवाही मानी जाएगी और ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने यह भी कहा कि भूमि विवाद या अन्य किसी प्रकार की जटिल शिकायतों में संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ता और विपक्षी पक्ष दोनों की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष प्रकरणों को जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए समयबद्ध कार्रवाई और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता को उनके अधिकारों और सेवाओं का लाभ शीघ्र मिले, जिससे लोगों का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पांडेय, पीडी डीआरडीए अवधेश राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


📍 जिलाधिकारी ने कहा — “जनसुनवाई केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी जवाबदेही का दर्पण है।”

Post a Comment

0 Comments