स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 7 अक्टूबर 2025 - पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, आज पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में दाम्पत्य विवादों के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान, परामर्श केंद्र के सार्थक प्रयासों से विवादों में उलझे तीन दंपति को समझा-बुझाकर सफलतापूर्वक मिलाया गया और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया गया।
आज कुल 18 पत्रावलियों (मामलों) पर सुनवाई की गई। जिन तीन मामलों में समझौता हुआ, उनका विवरण इस प्रकार है:
* थाना बण्डा का मामला (शादी: 13 वर्ष पूर्व): एक दंपति में पति द्वारा झगड़ा करने और खर्चा न देने को लेकर विवाद था। आवेदिका दो माह से मायके में रह रही थी। दोनों पक्षों को समझाने के बाद उन्होंने आपसी सहमति से समझौता किया और साथ रहने को तैयार हो गए।
* थाना रोज़ा का मामला (शादी: 5 वर्ष पूर्व): इस दंपति में विवाद का कारण यह था कि पति काम के सिलसिले में बिहार में रहते थे और घर पर बहुत कम आते थे। आवेदिका एक माह से मायके में थी। परामर्श के बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।
* थाना रोज़ा का एक अन्य मामला (शादी: 18 वर्ष पूर्व): आवेदिका ने आरोप लगाया था कि उनके पति उनके साथ मारपीट करते हैं और बहुत झगड़ा करते हैं, जिसके कारण वह तीन माह से मायके में थीं। दोनों पक्षों की काउंसलिंग के बाद उन्होंने अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे के साथ रहने पर सहमति जताई।
इस दौरान महिला कांस्टेबल पिंकी, मोनिका और सरस्वती सहित परिवार परामर्श केंद्र के अन्य सदस्य मौजूद रहे। इन सफल समझौतों से शाहजहांपुर पुलिस का उद्देश्य परिवारिक विवादों को सुलझाकर परिवारों को टूटने से बचाना है।
0 Comments