
स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025
नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार में मा० सदन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मा० महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना उपस्थित रहे।
बैठक में मा० विधायक ददरौल श्री अरविन्द सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री डी०पी०एस० राठौर, कार्यकारिणी समिति के उप-सभापति श्री वेद प्रकाश मौर्य, समस्त मा० पार्षदगण, तथा नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में महानगर के चौमुखी विकास कार्यों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से —
- सुभाषनगर क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण,
- वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए संशोधित बजट, जिसमें प्रारम्भिक अवशेष ₹7000 लाख, अनुमानित प्राप्तियाँ ₹35093 लाख तथा अनुमानित व्यय ₹38150 लाख शामिल हैं।
बैठक में मा० मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने सुझाव दिया कि भविष्य में नगर निगम की सभी बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि निर्णय प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महानगर क्षेत्र में नालों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए।
मा० मंत्री ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में विकास कार्यों को सुनियोजित ढंग से संचालित कर नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित शिकायतें एवं सुझाव प्रस्तुत किए, जिन पर मा० महापौर व नगर निगम अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यवाही के अंत में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी बैठकों में पारदर्शिता बढ़ाने और जनहित कार्यों की गति तेज करने के लिए “मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के तहत नियमित समीक्षा की जाएगी।

0 Comments