✍️ स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 29 अक्टूबर 2025:
“मेरा शहर – मेरा घर” अभियान के तहत नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने आज नगर क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्थाओं को कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता बनाए रखने के निर्देश दिए।
🔹 सीएम ग्रिडस योजनांतर्गत स्मार्ट रोड का निरीक्षण
नगर आयुक्त ने शहीद अहमद उल्ला शाह पार्क से लिबास टेलर तक निर्माणाधीन स्मार्ट रोड का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि —
“निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाए और सभी मानकों का पालन करते हुए इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।”
🔹 शहीद द्वार स्थित तारामंडल व मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण
इसके बाद नगर आयुक्त टाउन हॉल स्थित शहीद द्वार परिसर पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन तारामंडल और मल्टीलेवल कार पार्किंग परियोजना का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि —
“निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता उच्चस्तरीय हो तथा परियोजना को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए।”
🔹 उद्देश्य
नगर आयुक्त ने कहा कि ये परियोजनाएं शहर के स्मार्ट सिटी विकास मॉडल की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से नागरिकों को बेहतर सड़क, पार्किंग और शहरी सुविधाएं प्राप्त होंगी, जिससे शाहजहांपुर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक नगर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य साकार होगा।


0 Comments