✍️ स्टेट ब्यूरो हेड – योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 29 अक्टूबर 2025:
ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत आयोजित होने वाली मा० सांसद एवं मा० विधायक खेल स्पर्धा वर्ष 2025-26 की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मा० विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन विधानसभा वार कराया जाएगा। आयोजन के संबंध में महानिदेशालय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार खेल स्पर्धा का संचालन युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
🔹 विधानसभाओं में होगा आयोजन
जनपद शाहजहांपुर की कुल 06 विधानसभाओं — कटरा खुदागंज (131), जलालाबाद (132), तिलहर (133), पुवायां (134), शाहजहांपुर (135) और ददरौल (136) में स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संबंधित मा० विधायकगणों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समिति की देखरेख में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण YUVA SATHI PORTAL पर कराया जाएगा तथा प्रतियोगिता के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन कर खेल आयोजन को सफल बनाना सुनिश्चित किया जाएगा।
🔹 शामिल होंगी 8 खेल विधाएं
मा० विधायक खेल स्पर्धा में कुल 8 खेल विधाओं —
एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, जूडो और कुश्ती — में प्रतियोगिताएं होंगी।
इन खेलों का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में महिला/बालिका तथा पुरुष/बालक श्रेणियों में किया जाएगा।
व्यक्तिगत स्पर्धा में एथलेटिक्स विधा का आयोजन अनिवार्य होगा, जबकि अन्य कम से कम 4 खेल विधाओं में भी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
— समाप्त —


0 Comments