Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोला गया: वंचित छात्रों/छात्राओं के लिए आवेदन करने का अवसर


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। विभिन्न कारणों जैसे शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा मास्टर डाटा समय पर लॉक न होना, संस्थान स्तर पर आवेदन लंबित रहना, कुछ पाठ्यक्रमों (जैसे डी.एल.एड.) के परीक्षा परिणाम विलंब से पोषित होना और पीएफएमएस से संबंधित प्रकरण (जैसे ट्रांजेक्शन फेल, बजट की अनुपलब्धता) के कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के कतिपय छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया जा सका।

शासनादेश पत्र संख्या 160/2025/2690/26.03.2025-1961934 दिनांक 06 अक्टूबर, 2025 के अनुसार, वंचित छात्रों/छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल पुनः खोला गया है। समय-सारिणी इस प्रकार है:

क्रमांक प्रक्रियात्मक कार्यवाही समयावधि
01 संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक (कक्षा 11-12 को छोड़कर) 10 अक्टूबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक
02 विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा फीस आदि का सत्यापन 18 अक्टूबर 2025 तक
03 छात्र द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन 27 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
04 छात्र द्वारा फाइनल प्रिंटआउट निकालना और संलग्नक सहित संस्थान में जमा 01 नवम्बर 2025 तक
05 शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र का ऑनलाइन सत्यापन एवं अग्रसारित करना 02 नवम्बर 2025 तक
06 विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेंसी द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र, पाठ्यक्रम व संस्था को ब्लॉक करना 03 नवम्बर 2025 से 06 नवम्बर 2025 तक
07 त्रुटिपूर्ण आवेदन की संस्था स्तर पर सही करना एवं पुनः अग्रसारित करना 08 नवम्बर 2025 से 12 नवम्बर 2025 तक

जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के सभी इच्छुक छात्र/छात्राओं को वांछित संलग्नकों सहित संस्थान में आवेदन जमा कराना होगा। संस्थान द्वारा समय पर सत्यापन कर आवेदन अग्रसारित करना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के माध्यम से सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ समयबद्ध रूप से प्राप्त होगा।


Post a Comment

0 Comments