स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज दिनांक 18.10.2025 को पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा थाना जलालाबाद पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त की गई ।
*🚶♀️ गश्त का उद्देश्य एवं गतिविधियाँ*
धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, ट्रैफिक व्यवस्था एवं आमजन में सुरक्षा की भावना स्थापित करने के उद्देश्य से यह पैदल गश्त की गई ।
गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा व्यापारियों एवं खरीदारी के लिए आए नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया।
उन्होंने नागरिकों को त्योहारों के दौरान सतर्क रहने, भीड़भाड़ में अपने सामान की सुरक्षा रखने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु जागरूक किया ।
*👮♂️ पुलिस की सक्रिय उपस्थिति*
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे त्योहारों के दौरान सतर्कता, संवेदनशीलता एवं विनम्रता के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें ।
उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से जनता में विश्वास, सुरक्षा एवं शांति का वातावरण सुदृढ़ होता है ।
*🌸 त्योहारों के दौरान पुलिस का संदेश*
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद की समस्त पुलिस द्वारा धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज पर्वों के दौरान सुरक्षा, शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए सतत निगरानी की जा रही है ।
पुलिस विभाग नागरिकों से अपील करता है कि त्योहारों को शांति, सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ मनाएँ तथा किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें ।
0 Comments