Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सहकारी समिति के सचिव पर किसान से अवैध वसूली और जान से मारने की धमकी का आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट – सुधीर सिंह कुम्भाणी

सकरन (सीतापुर)। साधन सहकारी समिति सांडा के सचिव पर एक किसान से अवैध वसूली और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री और विभागीय अधिकारियों से शिकायत करते हुए सचिव की आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग की है।

मामला ग्राम सांडा पश्चिम पुरवा निवासी किसान संतोष सिंह का है, जिन्होंने बताया कि वे समिति पर डीएपी खाद खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान सचिव आशुतोष पांडेय ने एम-पैक्स की ₹226 की रसीद के बदले ₹250 वसूले। जब किसान ने इसका विरोध किया तो सचिव ने कथित रूप से दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौज, धक्कामुक्की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित किसान ने बताया कि सचिव के भ्रष्ट आचरण से क्षेत्र के अन्य किसान और समिति के अध्यक्ष तक परेशान हैं। उन्होंने कहा कि “सांडा समिति के सचिव भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के माध्यम से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल कर रहे हैं।”

किसान ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच और कड़ी विभागीय कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो किसान संघ के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments