स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े उद्यमियों की समस्याओं, लंबित प्रकरणों और आधारभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि —
“उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब को गंभीरता से लिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, सड़क, जल निकासी, पेयजल और स्वच्छता जैसी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब विद्युत पोलों की मरम्मत तत्काल कराई जाए और विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी औद्योगिक प्रकरण निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे। सभी शिकायतों एवं आवेदनों का निस्तारण समन्वय और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के साथ निरंतर संवाद और सहयोग से ही जिले में औद्योगिक विकास को नई गति दी जा सकती है।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिले के कई उद्यमीगण उपस्थित रहे।

0 Comments