Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पति-देवर के साथ महिला पर दबंगों का हमला, घर में घुसकर की मारपीट — कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025

थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम पुरैना में दबंगों द्वारा एक परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिला, उसके पति और देवर को बुरी तरह मारा-पीटा, जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता श्रीमती रीना पत्नी नन्हे लाल ने बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 8 बजे ग्राम निवासी प्रमोद, विपिन, आकाश, अमन पुत्रगण ओमपाल तथा धर्मेन्द्र पुत्र चिरौजीलाल अपने घर के सामने विशाल पुत्र दयाशंकर को मार रहे थे।
घटना के समय रीना के पति नन्हे लाल और देवर पुष्पेन्द्र ने बीच-बचाव किया तो आरोपी एक राय होकर अपने घर से लाठी-डंडे लेकर हमला करने लगे।

मारपीट के दौरान प्रार्थिनी का पति और देवर जब घर के अंदर भागे, तो दबंग घर में घुस आए और महिला के पेट पर लात मारी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बताया गया कि पुष्पेन्द्र के सिर में गंभीर चोटें आईं और बाएँ हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि नन्हे लाल के सिर में ईंट लगने से गहरी चोट लगी।

पीड़िता ने बताया कि उसने 22 अक्टूबर 2025 को थाना जलालाबाद में तहरीर दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
कार्यवाही न होने से आहत होकर पीड़िता ने अब शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

रीना ने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग आयोग, और पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को भी भेजी है।
पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए और उसके परिवार को न्याय दिलाया जाए।


Post a Comment

0 Comments