शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025:
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर कुल 41 उपकरण प्रदान किए गए:
माननीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांग जन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होते। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ओलंपिक में आईएएस सुभाष ने गोल्ड मेडल जीतकर साबित किया कि दिव्यांगता केवल एक चुनौती है, अवसर नहीं।
उन्होंने बताया:
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों को जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए की गई है।
0 Comments