Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025:
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर कुल 41 उपकरण प्रदान किए गए:

  • 15 ट्राईसाइकिल
  • 8 कान की मशीन
  • 4 वैशाखी
  • 5 स्मार्ट केन
  • 9 व्हीलचेयर

मुख्य बातें

माननीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांग जन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं होते। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ओलंपिक में आईएएस सुभाष ने गोल्ड मेडल जीतकर साबित किया कि दिव्यांगता केवल एक चुनौती है, अवसर नहीं।

उन्होंने बताया:

  • 40% से अधिक दिव्यांग होने पर ट्राईसाइकिल
  • 80% से अधिक दिव्यांग होने पर मोटराइज्ड साइकिल
    सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।


मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यह पहल दिव्यांग व्यक्तियों को जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए की गई है।


उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं प्रतिनिधि

  • सांसद अरुण कुमार सागर
  • राज्य सभा सांसद कुमार कठेरिया
  • पुवायां विधायक चेतराम
  • विधान परिषद सदस्य सुधीर कुमार गुप्ता
  • अध्यक्ष सहकारिता विभाग डी.पी.एस. राठौर
  • जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी
  • दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का स्टाफ


Post a Comment

0 Comments