स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025:
जनपद के कारीगर, हस्तशिल्पी और छोटे उद्यमी दिवाली के अवसर पर अपनी कला और उत्पाद आम जनता के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज, क्रीड़ा ग्राउंड, खिरनी बाग में आयोजित स्वदेशी मेला का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर और भगवान श्री गणेश के दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में स्थानीय कारीगरों, ओडीओपी उत्पादकों और स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने।
मुख्य आकर्षण और उपलब्धियाँ
-
1315 स्वयं सहायता समूहों को CIF फंड के तहत ₹19,72,50,000
-
350 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के तहत ₹1,05,00,000
-
कुल धनराशि ₹20,77,50,000 के प्रतीकात्मक चेक वितरित
-
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना और खादी ग्रामोद्योग/माटीकला बोर्ड के लाभार्थियों को भी प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।
स्वदेशी मेला का उद्देश्य
माननीय मंत्री ने कहा कि मेले का उद्देश्य ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देना और स्थानीय कारीगरों को सीधा बाजार उपलब्ध कराना है। यह मेले जनपद के कारीगरों और छोटे उद्यमियों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान कर रहा है।
- मेले में घरेलू सजावटी वस्तुएँ, कृषि उत्पाद, दवा तैयार उत्पाद, हस्तशिल्प, जरी-जरदोजी, और स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शित हैं।
- स्थानीय उत्पादों का उपभोग करने से अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट, बिजली और शोरूम खर्च की बचत होती है।
- यह मेला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के अंतर्गत आयोजित हो रहा है, थीम: “स्वदेशी उत्पाद और लोकल से वोकल”।
मुख्य संदेश
माननीय मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी मेला में आएँ, स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के उत्पाद खरीदें, और देशी वस्तुओं को गर्व से अपनाएँ। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी, बल्कि भारत की आर्थिक स्थिति में सुधार और उत्पादन बढ़ाने में भी सहायक होगी।
इस अवसर पर डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
0 Comments