स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 14 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर के नेतृत्व में लगभग एक माह से जारी धरना आज भी लगातार चलता रहा। आशा वर्कर्स ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की है।
कमलजीत कौर ने बताया कि “हमारा धरना करीब एक महीने से चल रहा है, लेकिन अब तक हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया है। दीपावली का त्यौहार सिर पर है और हम लोग भुखमरी के कगार पर हैं।”
उन्होंने कहा कि “आशा वर्कर्स से लगातार कार्य तो कराया जा रहा है, लेकिन उनके भुगतान, मानदेय और अन्य लंबित देयों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है।”
जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि “ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रहा है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जातीं, धरना अनवरत जारी रहेगा।”
आशा वर्कर्स ने जिला प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर बकाया भुगतान किया जाए, ताकि वे त्योहार के समय अपने परिवारों के साथ राहत की सांस ले सकें।
0 Comments