Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हत्याभियुक्त ने चश्मदीद गवाह को जान से मारने की धमकी दी

सुधीर सिंह कुम्भाणी ब्यूरो रिपोर्ट

सकरन (सीतापुर): दलित युवक की हत्या के मामले में चश्मदीद गवाह को सजायाफ्ता मुजरिम और उसके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित गवाह ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मामला थाना कोतवाली बिसवां क्षेत्र के सांडा चौकी अंतर्गत ग्राम सइनपुरवा मजरा बोहरा का है। भवानीपुर निवासी शिवगोविंद ने बताया कि वर्ष 2012 में सइनपुरवा गांव में दिनदहाड़े एक दलित युवक की हत्या की गई थी, जिसकी पूरी घटना उसने अपनी आंखों से देखी थी और वह इस केस में चश्मदीद गवाह है।

शिवगोविंद के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में गवाही के लिए सम्मन जारी किया गया था। गवाही अधूरी रहने के बाद 30 अक्टूबर की अगली तारीख तय हुई थी। इसी बीच 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे गांव के ही आरोपी हजारी, राजकिशोर, राजू, राकेश (पुत्रगण जगतनारायण) और संदीप, दीपू (पुत्रगण हजारी) ने उसे जान से मारने, हाथ-पैर काटने और आंखें निकालने की धमकी दी।

शिवगोविंद ने बताया कि उसने यह पूरी बातचीत सुनी और जब उसने बाहर निकलने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर उसे उकसाने का प्रयास किया। उसने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को केवल “शराबी” कहकर छोड़ दिया।

अगले दिन पीड़ित ने सांडा चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दी। चौकी प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बताया जाता है कि मुख्य आरोपी हजारी इससे पहले भी सइनपुरवा गांव की एक महिला की हत्या उसके घर में घुसकर कर चुका है, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वर्तमान में वह अपील पर जेल से बाहर है।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अब यही हजारी और उसके साथी दलित युवक की हत्या के मामले में गवाही से पहले उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं।

👉 जनचर्चा यह है कि जहां एक ओर योगी सरकार अपराधियों व माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर सजायाफ्ता मुजरिम खुलेआम गवाहों को धमकी देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments