स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 23 अक्टूबर 2025 — ज़िला कारागार शाहजहाँपुर में आज का दिन बेहद खास रहा जब बॉलीवुड अभिनेता एवं कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने अपनी हँसी-मज़ाक और सहज अदाओं से पूरे माहौल को खुशियों से भर दिया।
राजपाल यादव ने बंदियों के बीच पहुँचकर उनसे खुलकर बातचीत की, फोटो खिंचवाए और मंच पर ठुमके लगाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने प्रसिद्ध फिल्मों के डायलॉग सुनाकर बंदियों को हँसी से लोटपोट कर दिया। बीच-बीच में उन्होंने जीवन के गंभीर संदेश भी दिए — “अपराध का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटें और परिवार के लिए एक नई शुरुआत करें।”
दीपावली पर्व के अवसर पर कारागार में आयोजित सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को अभिनेता राजपाल यादव ने स्वयं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डी.पी.एस. राठौर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, और बार काउंसिल सदस्य अवधेश सिंह तोमर शामिल रहे।
राजपाल यादव ने कारागार के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान बंदियों ने शिव-पार्वती की झांकी का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें स्वयं अभिनेता ने भी भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की जमकर सराहना की और कहा कि –
“आप सबको जेल में एक ऐसे अभिभावक मिले हैं, जिनकी वजह से यहाँ कोई उदासी नहीं दिखती, सबके चेहरे खिले हुए हैं। बाहर जाकर भी आपको वही खुशी बनाए रखनी है।”
इस मौके पर बंदियों द्वारा बनाई गई राजपाल यादव की हूबहू पेंटिंग देखकर अभिनेता बेहद भावुक हुए। उन्होंने कहा,
“अब तक जितनी मेरी तस्वीरें बनी हैं, यह सबसे बेहतरीन है।”
बंदियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की भी पेंटिंग तैयार कर राजपाल यादव से उन्हें भेंट कराई। कार्यक्रम में आए मेहमानों को भी बंदियों द्वारा बनाई सुंदर कलाकृतियाँ उपहारस्वरूप दी गईं। सभी बंदियों को कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएँ और विशेष भोजन भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर इन्द्रपाल यादव, अशोक अग्रवाल, वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, रमेश भैया, शिल्पी गुप्ता, अजय वर्मा, सुरेन्द्र सेठ, प्रो. नवीन गुप्ता, ब्रह्माकुमारी बहनें, आलोक गुप्ता सहित कई विशिष्ट अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, जेल अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. इन्दु अजनबी ने किया और अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा किया गया।
0 Comments