शाहजहाँपुर।
गांधी जयंती (02 अक्टूबर 2025) के अवसर पर नगर निगम शाहजहाँपुर में स्वच्छता ही सेवा (पखवाड़ा) अभियान 2025 का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में चलाया गया।
इस अवसर पर नगर निगम की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों, स्वच्छ सारथी क्लब, एनिमेटर, स्वच्छता टीम, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, आईटी एक्सपर्ट और सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने किया। उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने और नगर निगम को सहयोग करने की अपील की।
नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र ने नागरिकों से कूड़ा अलग-अलग करके देने और स्वच्छता कार्यों में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि नगर निगम आगे वार्ड स्तर और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाएगा।
शाहजहॉपुर
0 Comments