स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, दिनांक 17 अक्टूबर 2025।
अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कलान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कलान पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 अक्टूबर 2025 की रात्रि करीब 2:00 बजे ग्राम जखिया निवासी सोनू पुत्र दोदराम (उम्र 22 वर्ष) ने वादी की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट, गाली-गलौज व धमकी भी दी।
वादी द्वारा इस घटना की शिकायत करने पर आरोपी सोनू के भाई शिवकुमार पुत्र दोदराम ने वादी से अभद्रता की, जिसके आधार पर थाना कलान में मु0अ0सं0 331/25 धारा 65(1) /333/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभाष चन्द्र द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया। लगातार प्रयासों के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को समय लगभग 11:45 बजे अभियुक्त सोनू पुत्र दोदराम को आंधीदेई रोड स्थित सप्पू गुप्ता के बंद बड़े मकान के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: सोनू पुत्र दोदराम
उम्र: लगभग 22 वर्ष
निवासी: ग्राम जखिया, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरण:
मु0अ0सं0: 331/25
धारा: 65(1) /333/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट
गिरफ्तारी का समय व स्थान:
दिनांक 17.10.2025, समय 11:45 बजे, आंधीदेई रोड, सप्पू गुप्ता के बंद बड़े मकान के पास, थाना कलान क्षेत्र
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक — प्रभाष चन्द्र
- उ0नि0 — यशपाल सिंह
- का0 — 2465 जितेन्द्र
- का0 — 2003 वशु आर्य

0 Comments