Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गणित विषय में किया शोध “Decision Making Modeling in Agriculture, Industry and Building with Inflation and Shortage”


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 14 अक्टूबर 2025।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहाँपुर के गणित विभाग में अतिथि प्रवक्ता के रूप में कार्यरत शशांक गुप्ता को गणित विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है।

उनके शोध का विषय था — “Decision Making Modeling in Agriculture, Industry and Building with Inflation and Shortage”। इस शोध में शशांक ने विश्व में बढ़ती जनसंख्या की आवश्यकताओं को कम लागत में पूरा करने के लिए कई वैज्ञानिक व व्यवहारिक उपाय सुझाए हैं।

उन्होंने अपने शोध में कृषि क्षेत्र में गन्ने की पैदावार बढ़ाने तथा उससे प्राप्त होने वाले बाय-प्रोडक्ट्स जैसे बैगस, इथेनॉल, मोलेसिस आदि को नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग करने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला है। इसके साथ ही सौर ऊर्जा आधारित तकनीकों जैसे सोलर पोंड्स और सोलर रूफ्स को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया है।

शशांक के अनुसार, उनके शोध में ऐसे आठ से दस नवाचारात्मक उपाय प्रस्तुत किए गए हैं जो बढ़ती जनसंख्या के बावजूद पृथ्वी के सीमित संसाधनों के संरक्षण और संतुलित उपयोग में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

शशांक की इस उपलब्धि पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, कॉलेज के सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो. आर. के. आजाद, उप प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह, प्रो. प्रभात शुक्ला, डॉ. विकास खुराना, अमित राज सिंह चौहान, डॉ. अखिलेश तिवारी, भानु प्रताप सिंह और डॉ. चंदन गोस्वामी ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।


Post a Comment

0 Comments