Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वदेशी मेले में आगंतुकों द्वारा स्वदेशी उत्पादों की हो रही है खरीदारी स्थानीय कारीगरों के हुनर और उत्पादों को मिल रहा प्रोत्साहन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 14 अक्टूबर 2025।
जनपद शाहजहाँपुर में आयोजित स्वदेशी मेला-2025 में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं। यह मेला स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा ग्राउंड, खिरनी बाग में आयोजित यह मेला 18 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा।

आज मेले का अवलोकन करने पहुंचे उद्यमी सुरेश कुमार सिंघल, डॉ. गौरव मिश्र, नवनीत प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र सिंघल, रोहित एवं नीलम शुक्ला ने स्टॉल्स का भ्रमण किया और स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी कर अपने विचार साझा किए।

उद्यमियों ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की स्वदेशी पहल अत्यंत सराहनीय है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्थानीय उत्पादकों को बाजार में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मेला लोगों के लिए न केवल उपयोगी सिद्ध हो रहा है, बल्कि रोजगार सृजन का माध्यम भी बन रहा है।


मेले में विभागों द्वारा स्वदेशी उत्पादों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित घरेलू वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनसे आगंतुक बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं।

सांस्कृतिक दलों द्वारा आयोजित लोकगीत, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आगंतुकों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर डीसी उद्योग अनुराग यादव, डीसी स्वयं रोजगार यशोवर्धन सिंह तथा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी शिशुपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग स्वदेशी मेले में भाग लें और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करें।


Post a Comment

0 Comments