स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को SOG एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही में सफलता मिली है।
📌 संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 02.10.2025 को समय लगभग 07:05 बजे बाबूपुर पुलिया से 10 कदम पहले जैतीपुर मार्ग पर पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रियाज मोहम्मद उर्फ बाबू पुत्र सरताज मोहम्मद (उम्र लगभग 37 वर्ष), निवासी मोहल्ला आतिशबाजान, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।
बरामदगी –
- 99 ग्राम अवैध स्मैक
- 01 मोबाइल फोन (वीवो कंपनी)
- नकद ₹1,220/-
बरामदगी के आधार पर थाना कटरा पर मु0अ0सं0 433/2025, धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
📌 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0 421/2025 धारा 8/21 NDPS Act थाना कटरा, शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 433/2025 धारा 8/21 NDPS Act थाना कटरा, शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 144/2022 धारा 8/21/29 NDPS Act थाना देवरनिया, बरेली
- मु0अ0सं0 327/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 BNS थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली
- मु0अ0सं0 106/2017 धारा 323/324/504/506 IPC थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली
📌 पूछताछ में खुलासा –
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व में भी कई व्यक्तियों को स्मैक बेची थी। दिनांक 16.09.2025 को भी उसने सुनीत पुत्र वीरेन्द्र कुमार आर्या व रिषभ गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता को 94 ग्राम स्मैक बेची थी, जिन्हें कटरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक राहगीरों/ट्रक चालकों से खरीदकर आसपास के लोगों को बेचता है।
📌 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
- प्र0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी SOG टीम मय टीम
- उ0नि0 श्री मनोज कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम
- नि0 श्री जुगुल किशोर पाल, थाना कटरा
- का0 2300 अंकित नेहरा, थाना कटरा
- का0 2685 प्रवीण कुमार, थाना कटरा
0 Comments