जनपद शाहजहाँपुर
सराहनीय कार्य – दिनांक 23.11.2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में थाना पुवायाँ पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 23.11.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति TVS राइडर मोटरसाइकिल से ग्राम मझरा की तरफ से आ रहा है तथा ग्राम नाहिल की ओर जाएगा और उसके पास अवैध गांजा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुदनी मोड़, नाहिल रोड पर एक व्यक्ति को रोककर नाम-पता पूछताछ की। उसने अपना नाम—
उम्र लगभग 32 वर्ष
निवासी ग्राम नाहिल, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर**
बताया।
जामा तलाशी में उसकी काली जैकेट के अंदर काली पन्नी में रखा अवैध 01 किलो 72 ग्राम गांजा, तथा जीन्स की बायीं जेब से—
बरामद हुई।
अभियुक्त को धारा 8/20 NDPS Act में उसके जुर्म से अवगत कराते हुए समय 00:24 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
नीरज शुक्ला पुत्र सूरजप्रसाद उर्फ कल्लू
उम्र लगभग 32 वर्ष
निवासी ग्राम नाहिल, थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
मु0अ0सं0 843/2025
धारा 8/20 NDPS Act
थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा बेचकर पैसे कमाता है और घर चलाता है। उसे यह नहीं पता कि कौन-कौन उससे गांजा खरीदता था; अधिकांशतः आने-जाने वाले ट्रक चालकों को गांजा बेचता था।
उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे गांजा सप्लाई करता था जिसका नाम व पता उसे ज्ञात नहीं।
मोटरसाइकिल TVS Rider (UP 30 CB 2693) के संबंध में अभियुक्त ने बताया कि यह उसके दोस्त माइकल तिवारी की है, जिसे उसने धोखे से अपने पास ले लिया था।
0 Comments