जनपद शाहजहाँपुर
सराहनीय कार्य – दिनांक 23.11.2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम, चिन्हित अपराधियों, वांछित/वारण्टी तथा मादक पदार्थ, अवैध शराब व अवैध शस्त्र निर्माण/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया।
दिनांक 22.11.2025 को समय लगभग 20:40 बजे, थाना जलालाबाद पुलिस टीम ने वहद ग्राम गंगा मंदिर से ग्राम सराय साधौ जाने वाले चकरोड के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका।
नाम–पता पूछने पर उसने स्वयं को—
उम्र लगभग 28 वर्ष
निवासी – ग्राम सराय साधौ, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर**
बताया।
जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से—
बरामद हुए।
अभियुक्त थाना जलालाबाद का हिस्ट्रीशीटर (HS No. 79-A) व टॉप 10 अपराधी है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 565/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
मनोज यादव पुत्र स्व. रघुवीर
उम्र लगभग 28 वर्ष
निवासी – ग्राम सराय साधौ, थाना जलालाबाद, शाहजहाँपुर
मु0अ0सं0 565/2025
धारा 3/25 आयुध अधिनियम
थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर
0 Comments