दिनांक: 21 नवम्बर 2025 | जनपद शाहजहाँपुर
थाना कटरा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान ₹10,000 के इनामिया व वांछित आरोपी शानू पुत्र ताहिर (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौकशी, एनडीपीएस, गैंगस्टर, लूट, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
दिनांक 21.11.2025 की रात 00:55 बजे, थाना कटरा पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने ग्राम कमलापुर नहर पुलिया से 200 मीटर आगे कच्चे रास्ते पर आरोपी को घेर लिया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी शानू के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल आरोपी को तत्काल पुलिस निगरानी में सीएचसी कटरा में भर्ती कराया गया।
बरामदगी के आधार पर आरोपी पर नई FIR—धारा 109(1) BNS व 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौवध, पशु क्रूरता, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, 307 हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध शस्त्र, धोखाधड़ी, लूट—जैसे गंभीर अपराधों में शामिल।
अभियान एसपी शाहजहाँपुर के निर्देश पर,
एएसपी ग्रामीण के निर्देशन में,
सीओ तिलहर के पर्यवेक्षण में संचालित हुआ।
पुलिस उपचार के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।
0 Comments