Breaking News

🚦 शाहजहाँपुर में यातायात माह के तहत गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

दिनांक: 21 नवम्बर 2025 | जनपद शाहजहाँपुर

यातायात माह-नवम्बर के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 21 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया ने थाना गढ़िया रंगीन पुलिस के साथ व्यापक यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया।

🔹 अभियान में दी गई यातायात सुरक्षा की जानकारी

अभियान के दौरान वाहन चालकों, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया—

  • हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग
  • ओवरस्पीडिंग के खतरे
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना
  • ट्रिपल राइडिंग से होने वाली दुर्घटनाएँ
  • गलत दिशा में वाहन चलाने के दुष्परिणाम

🔹 क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदया का संदेश

सड़क हादसे किसी भी परिवार की खुशियाँ पलभर में छीन सकते हैं।
हर नागरिक का दायित्व है कि वह स्वयं यातायात नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।”

🔹 पुलिस टीम द्वारा जनता से संवाद

थाना गढ़िया रंगीन पुलिस टीम ने आमजन को—

  • राहवीर योजना
  • दुर्घटना में त्वरित सहायता
  • सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग

के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

शाहजहाँपुर पुलिस—आपकी सुरक्षा, आपकी जिम्मेदारी।

Post a Comment

0 Comments