जनपद शाहजहाँपुर में राजस्व वसूली अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार के निर्देशन में प्रशासनिक टीम ने खुदागंज तहसील तिलहर क्षेत्र के ग्राम मझिला निवासी बड़े बकायेदार नरेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं।
नरेंद्र सिंह पर सीएमआर का लगभग ₹2 करोड़ 3 लाख 77 हजार 548 रुपये का बकाया है। इसके अलावा, लगभग ₹2 करोड़ बैंक ऋण का बकाया भी दर्ज है।
ADM अरविंद कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान मझिला स्थित सिंह राइस मिल को सील किया गया।
सीलिंग के बाद प्रशासन ने गांव मझिला में ढोल और लाउडस्पीकर के माध्यम से नीलामी की घोषणा करवाई।
डुगडुगी पिटवाकर पूरे गांव में एलान किया गया कि बकायेदार की संपत्ति सरकारी नीलामी में जाएगी।
इसके बाद प्रशासनिक टीम ने कुआं डांडा, तहसील तिलहर स्थित सिंह ईंट भट्ठा पर भी कार्रवाई की।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अरविंद कुमार ने कहा —
“जनपद में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
यदि किसी ने अपनी संपत्ति किसी और के नाम कराई है, तो उसकी दाखिल-खारिज निरस्त कर भू-संपत्ति राज्य सरकार में निहित की जाएगी।
वसूली न होने की स्थिति में गारंटर की संपत्ति भी कुर्क कर नीलाम की जाएगी।”
📢 प्रशासन का साफ संदेश:
“बड़े बकायेदार सावधान हो जाएं, अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”
0 Comments