Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर में “मिशन शक्ति 5.0” के तहत “अनंता – प्रेरक महिलाओं का सम्मान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 6 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी महोदय के आदेश तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस-5 के कार्यक्रमों के तहत आज आर्य महिला डिग्री कॉलेज, शाहजहाँपुर में “अनंता – प्रेरक महिलाओं का सम्मान” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम “नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन” को समर्पित रहा।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने जनपद की तीन विशिष्ट एवं प्रेरक महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया —

  • 🎓 प्रोफेसर रूपांशु माला, प्रधानाचार्य, आर्य महिला डिग्री कॉलेज — शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए
  • 🌿 श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर — स्वच्छता अभियान में प्रेरक योगदान के लिए
  • 👩‍⚕️ डॉ. शुभ्रा दीक्षित, गाइनेकोलॉजिस्ट — महिला स्वास्थ्य जागरूकता एवं सेवा के लिए

अपने संबोधन में श्री गौरव मिश्रा ने कहा —

“महिलाओं की भूमिका केवल परिवार तक सीमित नहीं है, वे राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। मिशन शक्ति जैसे अभियान उनके सपनों को उड़ान देने का कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान समारोह उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो कठिनाइयों के बावजूद समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।”


श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि वे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से अत्यधिक प्रेरित हैं। उन्होंने नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर गर्व व्यक्त किया और सफाई कर्मचारियों को “स्वास्थ्य सैनिक” कहकर सम्मान देने की बात कही।

वहीं डॉ. शुभ्रा दीक्षित ने महिलाओं से आत्मनिर्भरता, जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से समाज में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा —

“आप समाज की आधी आबादी हैं, अपनी भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभाएँ। पहले अपने बारे में सोचें, तभी आप दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगी।”

🎤 कार्यक्रम का संचालन डॉ. रानू दुबे ने किया।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आर्य महिला डिग्री कॉलेज के शिक्षकगण तथा छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments