शाहजहांपुर, 19 नवंबर 2025।
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी, संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन और उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार के कुशल पर्यवेक्षण में जिला आबकारी अधिकारी शाहजहांपुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने कई क्षेत्रों में दबिश दी।
आज की कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 पुवायां राजेंद्र कुमार, क्षेत्र-3 गिरिजेश, क्षेत्र-4 रोशन लाल तथा बंडा पुलिस टीम शामिल रही। टीम ने मोहिद्दीनपुर, चांदीपुर पडरी, नवीची, पसियापुर और अरेली गांवों में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की।
दबिश के दौरान मिली प्रमुख सफलता—
इसके अलावा टीम ने क्षेत्र में स्थित देशी एवं कंपोजिट शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान—
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
लखनऊ
0 Comments