शाहजहाँपुर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना कटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को 512 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 1 लाख 56 हजार रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 17 नवंबर 2025 शाम 6:20 बजे, थाना कटरा पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अफीम लेकर हुलासनगला पुल के पास मौजूद है।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से सैफ मियाँ पुत्र अफसर मियाँ, निवासी ग्राम सायर, थाना बीसलपुर, पीलीभीत को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 512 ग्राम अफीम बरामद की गई।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह अफीम उसे बब्लू (निवासी जल्लापुर, बीसलपुर) ने एक दिन पहले दी थी, जिसे उसे पौरनगला ब्लॉक के पास एक व्यक्ति को पहुँचाना था।
उसने यह भी कबूल किया कि वह और बब्लू सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर ट्रक ड्राइवरों को महंगे दामों में बेचते थे।
थाना कटरा में मुकदमा दर्ज —
मु.अ.सं. 481/2025, धारा 8/18 NDPS एक्ट
अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
बब्लू की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करों, अवैध शराब, अवैध शस्त्र और पेशेवर अपराधियों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
0 Comments