शाहजहाँपुर पुलिस को ऑपरेशन तलाश के तहत बड़ी उपलब्धि मिली है। थाना खुटार पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को पुलिस उपनिरीक्षक बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। उसकी कार से पूरी पुलिस वर्दी, पीतल स्टार, कैप और अन्य सामान बरामद किया गया।
घटना 17 नवंबर की रात खुटार थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान सामने आई।
पुलिस टीम ने एक इग्निस कार (UP85-BY-4492) को रोका। कार के अंदर एक युवक बैठा था और पीछे पुलिस की वर्दी टंगी थी, जबकि आगे पुलिस कैप रखी हुई मिली। संदेह होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की।
गौरव शर्मा (30 वर्ष)
निवासी: ई-33, जनकपुरी, मथुरा बांगर, थाना कृष्णानगर, जनपद मथुरा
वर्तमान में: खुटार में किराए पर रह रहा था
मोबाइल चेक करने पर उसमें उसकी पुलिस वर्दी पहने कई फोटो, दो फर्जी यूपी पुलिस आईडी की तस्वीरें और दूसरे व्यक्तियों की आईडी फोटो मिलीं।
पूछताछ में गौरव ने बताया कि—
“मैं टोल टैक्स से बचने, जनता के बीच रौब जमाने और शौक के कारण पुलिस की वर्दी पहनता था।”
थाना खुटार में मुकदमा
मु.अ.सं. 498/2025 — धारा 204/205/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस
अभियुक्त को 18 नवंबर को सुबह 1:39 बजे गिरफ्तार किया गया। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
0 Comments