शाहजहाँपुर। थाना सदर बाजार पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर अपराधी को एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
आज दिनांक 08 नवम्बर 2025 को लगभग 2:09 बजे प्रातः, पुलिस टीम ने नई बस्ती अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त शिवम उर्फ शिम्मा पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला खेडा शहबाजनगर, थाना सदर बाजार (उम्र करीब 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर मु.अ.सं. 654/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
🔹 अपराधी का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त शिवम उर्फ शिम्मा के खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आबकारी अधिनियम व SC/ST एक्ट के मामले शामिल हैं।
🔹 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
👉 पुलिस के इस सराहनीय कार्य से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि स्थानीय नागरिकों ने पुलिस टीम की तत्परता की प्रशंसा की है।
0 Comments