शाहजहाँपुर, 12 नवम्बर — थाना रोजा क्षेत्र के मोहम्मदी रोड पुल के नीचे कैलाशनगर कॉलोनी के पास कल दिनांक 11.11.2025 को समय लगभग 17:00 बजे एक व्यक्ति ट्रेन से कटकर मृत पाया गया।
इस संबंध में आरपीएफ द्वारा थाना रोजा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि DN15044 से KM 1233/26 के पास एक व्यक्ति रनओवर हो गया है। आरपीएफ से प्राप्त मेमो के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष है तथा उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
थाना रोजा पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास निरंतर जारी हैं।
यदि किसी व्यक्ति को मृतक के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया निम्न नंबरों पर संपर्क करें:
📞 थाना रोजा: 9454404219 / 8958975993 / 6398237605
🔍 मृतक का हुलिया:
थाना रोजा पुलिस द्वारा मृतक की पहचान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments