Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी — सीरियल चोर सचिन गिरफ्तार, चोरी का माल और नकदी बरामद

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 12 नवम्बर 2025 (थाना कोतवाली)।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद कर ली है।

घटना का विवरण:
थाना कोतवाली क्षेत्र में 30 जुलाई व 10 नवम्बर को दो अलग-अलग चोरी की घटनाएँ हुई थीं।
पहले मामले (मु0अ0सं0 343/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस) में वादी के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी किए गए थे।
वहीं दूसरे मामले (मु0अ0सं0 461/25 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस) में लोकर का ताला तोड़कर सोने-चाँदी के जेवरात व 3,000 रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे।

पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.11.2025 को रात 10:54 बजे अभियुक्त सचिन पुत्र जगदीश (उम्र 25 वर्ष, निवासी मौजमपुर, थाना कोतवाली) को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास, बरेली-सीतापुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान:

  • 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु)
  • 05 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)
  • 04 चूड़ी, 01 हार, 02 जोड़ी कान के झाले, 02 अंगूठी, 02 नथ, 03 कीलें (पीली धातु)
  • 02 चांदी के सिक्के
  • ₹3,000 नकद

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार सचिन शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ 15 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, हथियार अधिनियम और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।

पूछताछ में बड़ा खुलासा:
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह आसपास की कॉलोनियों में ताला लगे घरों की रेकी कर चोरी करता था। उसने बताया कि DPS Champs Pre School के सामने स्थित एक घर में दीवार फांदकर घुसा और एग्जॉस्ट तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। चोरी के पैसे को नशा, जुआ और शराब में खर्च करने की बात भी उसने कबूल की है।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार
  • उ0नि0 ललित शर्मा, मोहसिन अली
  • हे0का0 संजीव कुमार, सुधीर कुमार, कुलदीप सिंह
  • का0 सुमित कुमार

पुलिस का बयान:
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध दोनों मामलों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

📍 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर चोर की गिरफ्तारी को जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments