उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ने आज जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा और जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ रोजा मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने तौल करा रहे किसानों से बातचीत कर धान खरीद, तौल प्रक्रिया और भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। किसानों ने सरकारी धान खरीद की व्यवस्था और भुगतान से संतुष्टि व्यक्त की।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने अवगत कराया—
मंत्री जी को एफ.आर.के. आपूर्ति एवं अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिन पर समुचित समाधान का आश्वासन दिया गया।
मंडी प्रशासन व क्रय संस्थाओं के जिला प्रभारी को निर्देश दिए गए कि—
👉 अधिक से अधिक किसानों को धान खरीद योजना का लाभ मिले।
👉 शासन की मंशानुसार तौल और भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए।
निरीक्षण के दौरान एक किसान ने बताया कि मानक पूरी न होने के कारण वह धान सरकारी केंद्र पर नहीं बेच पा रहा। इस पर मंत्री जी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा—
उन्होंने कहा कि—
“प्रत्येक किसान को उसकी उपज का पूरा एमएसपी लाभ मिले, यह प्राथमिकता है।"
सरकारी क्रय केंद्र पर तौल कराने आए किसानों ने कहा—
✔ उपज का सही मूल्य मिला
✔ धान बिक्री में कोई समस्या नहीं
✔ भुगतान समय से प्राप्त हुआ
मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा है कि—
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर किसानों को परेशानी न हो और भुगतान समय से सुनिश्चित हो।
इस दौरान उपस्थित रहे—
0 Comments