Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। थाना कोतवाली पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से दो चालू तमंचे, चार अधबने तमंचे, चार जिंदा कारतूस, नगद ₹1910, एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन सहित तमंचा बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण और सामग्री बरामद की गई है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।

पुलिस ने अभियुक्त जालिम सिंह पुत्र स्व. कप्तान सिंह निवासी ग्राम पर्वतपुर थाना कांट (उम्र लगभग 55 वर्ष) को गौशाला तिराहे के पास, बरेली-सीतापुर हाईवे से सटे कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से दो प्लास्टिक कट्टों में रखी तमंचा निर्माण सामग्री, हथियार और नगदी बरामद हुई।


बरामद सामान में शामिल हैं —

  • 02 चालू अवैध तमंचे (315 बोर)
  • 02 अधबने तमंचे (315 बोर)
  • 02 अधबने तमंचे (12 बोर)
  • 04 जिंदा कारतूस (315 बोर)
  • धौंकनी, आरी, रॉड, कोयला, ब्लेड, बाट, तवा, लोहे की कतरन, लकड़ी के गुटके, डिब्बे और अन्य उपकरण
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन व ₹1910 नकद

अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 458/25 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए तमंचे बनाकर जनपद के भीतर व बाहर बेचता है। एक तमंचे के बदले उसे 5 से 6 हजार रुपये मिलते हैं। उसने बताया कि वह रात में अलग-अलग स्थानों पर यह काम करता था ताकि पुलिस की नजर से बच सके।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल पुलिस कर्मी:
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुशांत रावत, नितिन मलिक, कांस्टेबल महेन्द्र प्रताप सिंह, गवेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, सोनू सिंह, हितेन मलिकदीपेन्द्र शामिल रहे।

👉 पुलिस की यह कार्रवाई जनपद में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments