Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वंदे भारत ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में मिला स्टॉपेज – पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

स्टेट ब्यूरो हेड : योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 08 नवम्बर 2025 को सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जनपद शाहजहाँपुर में स्टॉपेज मिलने के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन शाहजहाँपुर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, जनपद के माननीय विधायकगण, क्षेत्राधिकारी नगर, रेलवे एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, नगर के सम्मानित नागरिक और यात्रियों की उपस्थिति में वंदे भारत ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने इस मौके पर कहा कि वंदे भारत ट्रेन का शाहजहाँपुर में ठहराव होने से यात्रियों एवं आमजन को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी। इससे शाहजहाँपुर का यातायात तंत्र अधिक सुदृढ़ होगा और प्रदेश की राजधानी व अन्य प्रमुख नगरों से तेज़ और सुगम संपर्क स्थापित होगा।

कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। यातायात, सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्व में ही प्रदान किए गए थे।

पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रेलवे प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

वंदे भारत ट्रेन का शाहजहाँपुर में स्टॉपेज मिलना जनपद के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जिससे स्थानीय यात्रियों को प्रदेश की राजधानी सहित अन्य प्रमुख नगरों तक तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।



Post a Comment

0 Comments