स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। दिनांक 08 नवम्बर 2025 (शनिवार) को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा एवं एलएडीसीएस असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा की उपस्थिति में की गई।
बैठक के दौरान एलएडीसीएस चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्रा ने सभी पराविधिक स्वयं सेवकों (PLVs) को संबोधित करते हुए कहा कि —
“गरीब और असहाय व्यक्तियों की सेवा करना हमारा नैतिक एवं कानूनी दायित्व है। प्रत्येक स्वयं सेवक को अपने क्षेत्र में निःशुल्क विधिक सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए तथा प्रार्थना पत्रों के लेखन-पठन में भी सहयोग प्रदान करना चाहिए।”
वहीं एलएडीसीएस असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने आगामी 09 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले विधिक सेवा दिवस के आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी स्वयं सेवकों से अपने-अपने क्षेत्रों व तहसीलों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का आह्वान किया। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक विधिक सहायता पहुंचाने के लिए स्वयं सेवकों की सक्रिय भूमिका पर बल दिया।
बैठक के समापन पर श्री दिनेश कुमार मिश्रा एवं श्री विवेक शर्मा ने आगामी 13 दिसम्बर 2025 को होने वाली लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर विधिक जागरूकता रैली को रवाना किया।
यह रैली कचहरी गेट से आरंभ होकर गुरुद्वारा, खिरनीबाग चौराहा, शहीद स्तंभ तक निकाली गई, जिसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आर्य महिला इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, एवं क्रिश्चन गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली में डीएलएसए के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल, जूनियर असिस्टेंट प्रवेन्द्र कुमार, मोहम्मद सैफ, मुनीश कुमार यादव, पीएलवी अनिल वर्मा, सगीर अहमद, गणेश दत्त जोशी, सहित अनेक शिक्षकगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

0 Comments