दिनांक – 24 नवम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में, थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान—रोकथाम जुर्म-ज्यादती, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी, शस्त्र/मादक पदार्थों की बरामदगी एवं वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी—के अंतर्गत महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
थाना तिलहर पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0545/25, धारा 137(2)/351(3)/64(1) BNS तथा धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त हसनैन पुत्र मुन्नेखाँ, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी मोहल्ला हिन्दू पट्टी, कस्बा व थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 24.11.2025 को समय लगभग 11:50 AM पर रेलवे स्टेशन, कस्बा तिलहर के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
मु0अ0सं0 0545/25
धारा 137(2)/351(3)/64(1) BNS तथा धारा 3/4 POCSO Act,
थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर।
दिनांक: 24.11.2025
समय: 11:50 AM
स्थान: रेलवे स्टेशन, कस्बा तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर
0 Comments