Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जैतीपुर का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज सायं 06:00 बजे विकास खण्ड जैतीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वार्डन सपना भारती, अध्यापक भारती शर्मा एवं सुनीता देवी पूर्णकालिक रूप से विद्यालय में उपस्थित पाई गईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं के भोजन, आवास, स्वच्छता एवं उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता का गहनता से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा यह अवगत कराया गया कि विद्यालय में गणित विषय का कोई नियमित अध्यापक नहीं है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, जैतीपुर को निर्देशित किया कि गणित विषय हेतु ए०आर०पी० को नियमित रूप से विद्यालय में रोस्टर के आधार पर भेजा जाए, ताकि शैक्षणिक कार्यों में कोई बाधा न आए।

विद्यालय में छात्राओं से बातचीत के दौरान बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर छात्राओं ने बताया कि किसी भी अप्रिय व्यक्ति का विद्यालय परिसर में आगमन नहीं होता है।

निरीक्षण के दौरान छात्राओं को मिलने वाली सामग्री, भोजन एवं बिस्तरों की स्वच्छता की भी जांच की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को निर्देशित किया कि वे अपने बिस्तरों एवं आवासीय कमरों की साफ-सफाई बनाए रखें


निरीक्षण में शिकायत पेटिका (Complaint Box) न पाए जाने पर प्रभारी वार्डन को सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में पाई गई मूलभूत सुविधाओं की कमी पर सहायक लेखाकारों को कारण बताओ नोटिस दिया गया।

साथ ही, जिला समन्वयक/खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के नियमित निरीक्षण न किए जाने तथा पूर्व में पाई गई कमियों के सुधार न किए जाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

📌 निरीक्षण का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना था, ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा और सुविधाएँ सुनिश्चित की जा सकें।

Post a Comment

0 Comments