शाहजहांपुर, 18 नवंबर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मु0अ0सं0 540/25 के वांछित अभियुक्त रजित यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जो पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सरयू पुलिया, कस्बा तिलहर के पास से सुबह 11:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना तिलहर में निम्न धाराओं में मामला पंजीकृत है—
पुलिस के अनुसार अभियुक्त का यही मामला उसका आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तारी के बाद थाना पुलिस ने उसे न्यायिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।
0 Comments