शाहजहांपुर, 18 नवंबर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार ने मंगलवार को थाना निगोही का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की समग्र कार्यप्रणाली, अभिलेख संधारण, अपराध नियंत्रण व्यवस्था, स्वच्छता और अनुशासन की विस्तृत समीक्षा की।
निरीक्षण की शुरुआत महोदय ने निम्न महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच से की—
इसके साथ ही CCTNS कक्ष में पंजीकरण की गुणवत्ता, डिजिटाइजेशन, मामले दाखिल करने की ऑनलाइन प्रगति और डेटा एंट्री की शुद्धता की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का मूल्यांकन किया गया—
थाने में मुकदमों के वाहनों की स्थिति, सुरक्षा और सुव्यवस्थित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
निरीक्षण के अंत में श्री देवेन्द्र कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को कर्तव्यपरायणता, संवेदनशीलता, समर्पण, और अनुशासन के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
0 Comments