स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
यातायात माह नवम्बर-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 13.11.2025 को थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों में संचालित स्कूल बसों, वैनों व ई-रिक्शाओं की सुरक्षा मानकों के अनुरूप सघन जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व एवं निर्देशन में, के अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन, अपर जिला अधिकारी राजस्व एवं वित्त अरविंद कुमार , यातायात प्रभारी शाहजहाँपुर तथा थाना प्रभारी सदर बाजार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जाँच के दौरान बरेली मोड़, कांट रोड व शहर क्षेत्र में संचालित स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई।
इस दौरान ARTO, CO, TSI की टीम भी मौजूद रही।
जाँच के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया —
- सभी वैध अभिलेखों (परमिट, फिटनेस, बीमा, RC) की उपलब्धता।
- चालक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं परिचय पत्र।
- अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन निकास की व्यवस्था।
- बच्चों की बैठने की निर्धारित क्षमता का पालन।
- जीपीएस, स्पीड गवर्नर व अन्य सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता।
जाँच में कई वाहन मानकों के विपरीत पाए गए, जिनमें से एक वैन व एक ई-रिक्शा को थाने भेजा गया, वहीं कई वाहनों के चालान काटे गए।
अधिकारियों द्वारा स्कूल प्रबंधन व चालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया।
“सुरक्षित परिवहन — हर बच्चे का अधिकार, हर चालक की जिम्मेदारी।”


0 Comments