Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ट्रामा सेंटर में फिर सक्रिय हुआ दलाल गिरोह, इमरजेंसी वार्ड के बाहर खुलेआम मरीज़ों की ज़िंदगी से हो रहा खिलवाड़

 

ब्यूरो रिपोर्ट — जहीन खान

लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र स्थित ट्रामा सेंटर में एक बार फिर दलालों की मंडी सजने लगी है। इमरजेंसी वार्ड के बाहर दलालों का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ है कि जैसे ही कोई मरीज़ ट्रामा सेंटर पहुंचता है, दलाल उस पर नज़रें गड़ा लेते हैं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ एम्बुलेंस चालक भी इन दलालों के नेटवर्क का हिस्सा बने हुए हैं, जो अस्पताल तक पहुंचने वाले मरीज़ों की जानकारी पहले ही इन दलालों को दे देते हैं।

पुलिस की सक्रियता के बावजूद इन दलालों में कोई भय नहीं दिखता। खुलेआम मरीज़ों से सौदेबाज़ी की जाती है और गरीब तथा अनजान मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने का खेल जारी है।

जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड के अंदर दलालों के लोग मरीजों की निगरानी करते हैं, जबकि बाहर उनके आका गतिविधियों पर नज़र बनाए रखते हैं।

पहले भी इस अवैध गतिविधि की खबरें सुर्खियों में आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में अब ये दलाल फिर से सक्रिय हो गए हैं।
दूर-दराज़ से इलाज के लिए आने वाले गरीब मरीज कम खर्च के लालच में इन दलालों के जाल में फँस जाते हैं, जिससे न केवल उनकी जेब पर असर पड़ता है बल्कि उनकी जान को भी ख़तरा होता है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन और पुलिस कब इन दलालों पर शिकंजा कसती है और मरीज़ों की सुरक्षा व सम्मान के लिए ठोस कार्रवाई करती है।

Post a Comment

0 Comments