संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने परिसर में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराते हुए उसमें निहित मौलिक कर्तव्यों एवं मूल्यों का पालन करने की शपथ दिलाई।
🔹 क्षेत्राधिकारी स्तर पर शपथ ग्रहण
इस दौरान सभी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि—
“संविधान पुलिस सेवा का मार्गदर्शन है। हर नागरिक के प्रति निष्पक्षता, संवेदनशीलता और विधि का सम्मान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”
जनपद में आयोजित इस सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।
0 Comments