Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 04 नवम्बर 2025।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज जनपद मुख्यालय खिरनीबाग से दिव्यांग बच्चों की एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों के दल को रवाना किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में कुल 150 दिव्यांग विद्यार्थी शामिल हुए, जो नगर के विभिन्न ऐतिहासिक, सामाजिक और प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज की विविध व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक धरोहरों और प्रशासनिक तंत्र की प्रत्यक्ष जानकारी देना है।
भ्रमण के दौरान बच्चों में गहरा उत्साह, आत्मविश्वास और सीखने की उत्कंठा देखने को मिली।


🎯 कार्यक्रम का उद्देश्य — आत्मविश्वास और सामाजिक समावेशन

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने बताया कि इस विजिट का प्रमुख उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनमें आत्मविश्वास और व्यवहारिक समझ का विकास करना है। उन्होंने कहा —

“ऐसे आयोजन बच्चों को न केवल प्रेरणा देते हैं, बल्कि उनकी जीवन कौशल और सीखने की क्षमता को भी सुदृढ़ करते हैं।”



🏫 समान अवसर की दिशा में प्रशासन की पहल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह पहल प्रेरणादायक है और प्रशासन का प्रयास है कि हर बच्चे को समान अवसर प्राप्त हो ताकि कोई भी बच्चा अपनी विशेष परिस्थितियों के कारण पीछे न रह जाए।


कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक एवं समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी बच्चों के साथ संवाद कर उन्हें आगे बढ़ने और आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।


Post a Comment

0 Comments