शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। 23 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने लूट और तोड़फोड़ के मामले में वांछित आरोपी रईस पुत्र अजयराम (उम्र 19 वर्ष), निवासी कस्बा राजेपुर, जनपद फर्रुखाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में, थाना अल्हागंज पुलिस टीम द्वारा की गई।
10 नवंबर 2025 को बजरिया ढाबे पर खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी रईस, आरोपी राहुल और अंकित (दोनों राजेपुर निवासी) ने ढाबा मालिक से कहासुनी के बाद
गिरफ्तार आरोपी रईस के पास से ₹1300 की नकदी बरामद हुई, जो वसूली की रकम का हिस्सा बताया जा रहा है।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि घटना में शामिल अन्य दोनों युवक राहुल और अंकित भी उसके साथ थे।
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
शाहजहॉपुर
0 Comments